जो भी हो दोस्तों ! मैं तो मुखातिब हूँ अब आपसे एक ऐसे उन्मान के साथ जो बह जाना ही चाहता है॥ आपको शायद यह भी लगे कि लिखी जा रही कविता मैंने किसी विशेष के लिए लिखी है, और अगर मैंने लिखी है किसी की व्यक्तिवादिता तो उसे निजी क्यूँ नही रखा, लेकिन मुझे लगता है कुछ लोग होते हैं हमारे समाज मे जो ख़ुद ही व्यक्तिवादी न हो कर सामजिक चेतना के दीप बन जाते हैं, ऐसे ही एक दिये ( कंचन दी) की कहानी को कविता के माध्यम से सुना रहा हूँ, रचना देखने में लम्बी लग सकती है, पर वादा करिए आप इसे पूरा पढेंगे, मुझे पूरा यकीन है आप को पूरा पढ़ने के बाद इस बात का मलाल नही रहेगा कि इतनी लम्बी रचना को न पढ़ना बेहतर था !!
शुरू करते हैं ....
रेशम की एक डोर से संसार बांधा है ,
वो अक्सर क्या ?
हर कभी कहती हैं !
वो सहज मानवी है,
देवी नही है॥
में मान लेता कभी ,
पर मानने नही देता,
मन।
देता है उलाहना,उल्टे!
मुझे डांटता बहुत है,
ऐसा करने पर॥
डांटती तो वो भी है,
ऐसा न करने पर,
में हो जाता हूँ तटस्थ,
और खोजता हूँ,
नई शब्दावली,
नई परिभाषा,
रिश्तों की !!
संसार मे रह कर
संसार मे रहने वाले,
पर संसार से विचित्र,
व्यवहार दर्ज करने वाले,
शख्स को ,यदि
एक शब्द मे कहना हो
तो क्या कहें.....!!
क्यूंकि यह तो तय है,
कि नही है वो,
सहज मानवी,
मगर मानने से
इंकार कर दिया है उसने,
ख़ुद को देवी ॥
वो भेजती है,
मुझे नेह का सूत्र,
लिफाफे में, मैं निहारता
रहा हूँ ,
उस बंधन मे छुपी,
अतिशय सुन्दरता॥
कहने को बहिन कह दूँ
इस धागे की ताक ले कर,
पर उस करुणा का
क्या नाम हुआ,फिर
जो उसके मन से बहती है
मेरे लिए,
और सहानुभूति रखने वाले
सहचर सी कर लेती है
नम आँखे रह-२ कर॥
संत, साध्वी ,सेवी,
क्या-2 shaब्द है दुनिया के,
बन चुके शब्द कोष मे,
मैं बिठाता हूँ इस
शख्स कि योग्यता
mका मेल हर
खांचे मे,
पर पाता हूँ
परिभाषाओं से भिन्न
कुछ ऐसा
जो समाता नही है इन
परिभाषित शब्दों मे,
मैं हतप्रभ सा,
सोचता रहता हूँ,
क्यूँ शब्दातीत को,
कभी-२ शब्दों मे
बाँधने का होता है मन,
जैसे अतुल नेह
जिसका कोई,
सीमांकन नही है,
बहिन बाँध देती है
रेशम की डोर मे पिरो कर,
अपने प्यारे भइया की,
सुंदर कलाई पर !!॥
10 comments:
कहने को बहिन कह दूँ
इस धागे की ताक ले कर,
पर उस करुणा का
क्या नाम हुआ,फिर
जो उसके मन से बहती है
मेरे लिए,
और सहानुभूति रखने वाले
सहचर सी कर लेती है
sach mein kuch rishte paribhasha se pare hote hain....bahut sundar kavita.
asha hai bhai behan ki ye preet dor isi tarah mazboot rahegi.
ankhe.n nam aur kuchh kahane me asamrth mai bas tumhare liye har safalta ki dua kar rahi hu.n... tum hamesha khush raho........!!!!
वाकई वो सहज मानवी है... देवी होती तो मानव सहज प्रेम का निवास नही होता... कविता सुन्दर बन पडी है... बहुत सुन्दर
मैं कंचन जी से कभी मिला तो नहीं बस नेट पर ही मुलाक़ात और बातें होती रहती हैं, इस तरह से आपकी कविता, आपके मन के उनके लिए उदगार और इस बहन भाई के प्रेम बंधन को उच्चतम दर्जा देना............. दिल को छू देने वाली कविता और आँखें नम कर देने वाली कविता है.......... वे हैं ही ऐसी.....
क्या सचमुच बहनें ऐसी ही होती हैं.....;
सुनील आर. करमेले, इन्दौर
बहुत सुन्दर कविता है सच कहूं तो मुझे अपने भाई की याद आने लगी है। आंखे नम हो गई हैं।
बहुत अच्छा लिखा है. सस्नेह
बेहद खूबसूरत...वाह!
sabhi shraddhey , Pallavi Ji,Manish Ji,Garima Ji,Sunil Ji, Preeti Ji,Shobha Ji aur Sameer Ji, apne mujhhe padha aur pasand kia yeh to mere lie uplabdhi ki bat hai hee, sath hee rishton ke andar chhupi marmikta ko bhi aapne saheja, bahut sambal milta hai..
Kanchan Di, Sneh aur batsalya to mera haq hai, aapko ashirwad dena hi hoga!!!
i read ur poem, hindi type mere paas nahin hai, isliye sorry.
the poem is very good. i read all the comments too and saw ur clout among bloggers.
felt proud to be ur friend.
Post a Comment